विभाग एक नज़र में

Medicolegal Institute Govt. of Chhattisgarh

प्रस्‍तावना



संचालनालय मेडिकोलीगल संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़, चिकित्सकीय ज्ञान के अनुप्रयोग के माध्यम से राज्य के न्यायिक प्रशासन में सहयोग की दृष्टि से मेडिकोलीगल प्रकरणों में अनंतिम विशेषज्ञ अभिमत प्रदाय हेतु संस्थापित एकमात्र राज्य स्तरीय निकाय है जो जटिल, संदिग्ध, संदर्भित एवं विवादित विशेषज्ञ अभिमत के शव-परीक्षण एवं अन्य मेडिकोलीगल प्रकरणों में राज्य शासन के मेडिकोलीगल परामर्शदाता की भूमिका अदा करता है।

राज्य के विभिन्न जिलों के शासकीय चिकित्सक उक्त उद्देेश्य से युक्ति युक्त प्रकरण उचित मार्ग से तत्संबंधी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा विभागाध्यक्ष न्यायालयिक आयुर्विज्ञान के माध्यम से संस्थान की ओर अग्रेषित कर सकते हैं। इसी प्रकार न्यायहित में आवश्यक होने पर युक्ति युक्त प्रकरण तत्संबंधी पुलिस अधीक्षक अथवा दंडाधिकारी (कार्यपालिक अथवा न्यायिक) पुनर्परीक्षण एवं विशेषज्ञ अभिमत हेतु संस्थान की ओर अग्रेषित कर सकते हैं।

राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में संचालनालय मेडिकोलीगल संस्थान की स्थापना की गई |
TOP